बीएचयू में छात्रा से अश्लील हरकत के आरोपी प्रोफेसर का चैंबर प्रशासन ने कराया खाली

उत्तर प्रदेश वाराणसी
Spread the love


वाराणसी, 04 फरवरी (ए)। बीएचयू के जंतु विज्ञान विभाग के प्रोफेसर शैल कुमार चौबे का चैंबर गुरुवार को प्रशासन ने खाली करा लिया। छात्रा से अश्लील हरकत के बाद जबरिया सेवानिवृत्त कर दिये गए शैल कुमार चौबे के जंतु विज्ञान विभाग में स्थित चैंबर, कक्ष और लैब को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है। वहां पड़े सारे सामानों को बाहर निकाल दिया गया है। शोध में शामिल छात्रों के निवेदन पर फिलहाल चैंबर में ताला नहीं लगाया गया है। प्रो. शैल चौबे को छात्रा संग अश्लील हरकत करने के आरोप में 2019 में बीएचयू कोर्ट के निर्णय पर सेवानिवृत्त करा दिया गया था। प्रो. एसके चौबे को बर्खास्त करने और कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने कई दिनों तक विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार पर प्रदर्शन किया था। गौरतलब है कि बीएचयू की ओर से वर्ष 2018 में जंतु विज्ञान विभाग का एक शैक्षणिक टूर उड़ीसा में पुरी गया हुआ था, जहां पर टूर के दौरान 17 छात्राओं ने प्रो. चौबे पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था। शैक्षणिक भ्रमण से लौटने के बाद छात्राओं ने इस बाबत कुलपति से शिकायत की थी। इसके बाद मामले में आंतरिक जांच कमेटी गठित की गई थी। एक महीने से अधिक समय तक चली जांच में छात्र-छात्राओं के साथ ही कर्मचारियों व शिक्षकों से पूछताछ कर जांच की गई थी। पूरी जांच के बाद कमेटी ने प्रो. चौबे को छात्राओं संग छेड़छाड़ में कसूरवार मानते हुए फाइनल रिपोर्ट कुलपति को सौंपी थी। इस बाबत आरोपित प्रोफेसर पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बीएचयू कार्यकारिणी परिषद की बैठक में रखी गई थी। बीएचयू कार्यकारिणी परिषद की बैठक में प्रो. चौबे को भविष्य में किसी भी प्रशासनिक पद पर आसीन न रहने देने की सजा के साथ जुलाई में दोबारा ज्वाइन करा दिया।