प्रधान न्यायाधीश ने लैंगिक संवेदनशीलता के महत्व को रेखांकित किया

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (ए) प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने 2023-2024 के लिए शीर्ष अदालत के अधिकारियों के प्रशिक्षण कैलेंडर का अनावरण करते हुए शनिवार को लैंगिक संवेदनशीलता और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के विकास के महत्व को रेखांकित किया।.

उच्चतम न्यायालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कैलेंडर में नये भर्ती किये गये अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण, कानून की बारीकियों का प्रशिक्षण, आईसीटी और भाषाई कौशल सहित अन्य विषय भी शामिल किये गये हैं।.