भारत में कोरोना ने मचाई तबाही, एक दिन में 2.61 लाख नए केस, मौत के आंकड़े से मचा हड़कंप

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 18 अप्रैल (ए)। भारत में कोरोना की दूसरी लहर हर दिन कहर बरपा रही है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,61,500 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हुई। 1,501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,77,150 हो गई है।

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18,01,316 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,28,09,643 है।


आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को इस अवधि में 1493 मरीजों की मौत हो गई। लगातार दूसरे दिन मौतों के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए। कोरोना की पहली लहर में एक दिन में सर्वाधिक मौत का आंकड़ा 1290 था, जिसे 16 सितंबर को दर्ज किया गया था। लेकिन एक दिन में 1341 नए संक्रमितों के साथ यह आंकड़ा एक दिन पहले ही टूट चुका है।