दिल्ली में कोरोना का विस्फोट, 24 घंटे में 5500 नए मरीज मिले,इतने की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 04 जनवरी (ए)। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के करीब 5500 नए मरीज मिले और 3 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही आज 1500 से अधिक लोग रिकवर हुए हैं। राजधानी में आज संक्रमण दर बढ़कर 8.37 फीसदी हो गई है। अब यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 14.63 लाख के पार निकल गया है। संक्रमण बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल है। सोमवार को कोरोना के 4099 केस मिले थे। 
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 5,481 नए मरीज मिले हैं, वहीं 3 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 25,113 पर पहुंच गया है। बुलेटिन के अनुसार, आज 1575 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,63,701 हो गई है और अब 8,593 मरीज होम आइसोलेशन में हैं