दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 12 फरवरी एएनएस। देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शुक्रवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल गए। भूकंप का कंपन लखनऊ, चंडीगढ़, अलीगढ़, उत्तराखंड, मेरठ, जम्मू-कश्मीर समेत पाकिस्तान में भी महसूस किए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.3 मांपी गई है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा हैराष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। भूकंप रात 10 बजकर 34 मिनट पर आया। इसमें जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। भूकंप से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत अनेक स्थानों पर लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप के डर से लोग घरों से बाहर निकल आए।