कारोबारी के घर पर ईडी का छापा,मौके से मिले नोटों को गिनने के लिए 8 मशीनें आई

राष्ट्रीय
Spread the love

कोलकाता,10 सितम्बर (ए)।कोलकाता के गार्डनरीच इलाके में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को एक कारोबारी के घर पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान कारोबारी के यहाँ से 7 करोड़ रुपये कैश बरामद किए गए हैं। साथ ही नोट गिनने के लिए 8 मशीनें लगाई गई हैं। ईडी की टीम ने कोलकाता में 6 जगहों पर रेड की कार्रवाई की है। सात सदस्यीय ईडी की टीम में दो महिला अधिकारी के अलावा दो बैंक अधिकारी भी शामिल थे। इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ईडी ने किस मामले में छापेमारी की है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कोलकाता के पार्क स्ट्रीट, मैकलियॉड स्ट्रीट, गार्डेनरीच और मोमिनपुर में ईडी की अलग-अलग टीमें सुबह से ही छापेमारी कर रही हैं। भारी मात्रा में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के साथ ये टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं। उल्लेखनीय है कि बंगाल में पिछले दिनों से शिक्षक घोटाला, पशु तस्करी, कोयला तस्करी के साथ ही चिटफंड मामले में केंद्रीय एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही हैं।जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीमों ने कुल छह ठिकानों पर छापेमारी की और काफी रुपये बरामद किए, जिनमें सात करोड़ रुपये की गिनती हो चुकी है। वहीं, बाकी रकम गिनी जा रही है। इस बीच कोलकाता के गार्डन रीच में व्यापारी निसार अहमद खान के आवास पर आरबीआई का ट्रक पहुंचा है। ईडी ने उनके आवास से भारी मात्रा में नकदी बरामद की है।