रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग की भौतिक फाइलों को ई-फाइलों में बदलने की पहल

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (ए) रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग कार्यस्थल को अधिक खुला और स्वच्छ बनाने के लिए भौतिक फाइलों को ई-फाइलों में बदल रहा है।

इसके अलावा विभाग 2022 से पहले खोली गई सभी ई-फाइलों की समीक्षा कर रहा है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि अधिकारियों को 9,800 ई-फाइलों की समीक्षा करने का काम सौंपा गया है।

बयान के मुताबिक, विभाग मौजूदा सभी भौतिक फाइलों को 100 प्रतिशत स्कैनिंग और उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक फाइलों में बदल रहा है। ऐसे में भौतिक फाइलों द्वारा घेरी गई पर्याप्त जगह खाली होने की उम्मीद है। यह विभाग रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अंतर्गत आता है।