यूपी में आठ आईएएस के तबादले

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ,15 जुलाई (ए)। यूपी की योगी सरकार ने 8 आईएएस अफसरों का तबादला किया है। इस प्रशासनिक फेरबदल में व‍िशेष सच‍िव व न‍िदेशक बदले गए हैं। फेरबदल के इस क्रम में
आईएएस आनंद कुमार सिंह द्वितीय को प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ लखनऊ बनाया गया है। पीसीडीएफ के प्रबंध निदेशक रहे कुणाल सिलकू का तबादला श्रम विभाग में विशेष सचिव के पद पर कर दिया गया है। इसी तरह प्रेम प्रकाश सिंह को राजस्व विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। प्रेम प्रकाश सिंह मौजूदा समय में श्रम विभाग में विशेष सचिव थे। इसके अलावा राकेश कुमार मिश्रा का भी तबादला कर दिया गया है। राकेश कुमार मिश्र को यूपी जल निगम नगरीय लखनऊ में प्रभारी प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा आईएएस रवींद्र कुमार से यूपी जल निगम नगरीय लखनऊ के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। उनके पास सचिव नगर विकास विभाग और राज्य मिशन निदेशक अमृत एवं अमृत 2.0 का प्रभार बना रहेगा। इसके साथ ही रीना सिंह का भी तबादला कर दिया गया है। रीना सिंह को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का कुल सचिव नियुक्त किया गया है। आईएएस रीना सिंह मौजूदा समय में स्टाफ ऑफिसर अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश थी। इसके अलावा श्रीहरी प्रताप शाही को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा लखनऊ बनाया गया है। संदीप कौर को निदेशक महिला कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दूसरी तरफ सेवानिवृत्त आईएएस अफसर अरविंद कुमार उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। वह प्रमुख सचिव गृह और एसीएस ऊर्जा जैसे पदों पर रह चुके हैं और अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास के पद से रिटायर हुए थे। आईएएस अरविंद कुमार औद्योगिक सेक्टर के मुख्यमंत्री के सलाहकार हैं।