यूपी में आठ आईपीएस अफसरों का तबादला

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ,19 जून (ए)। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार सुबह आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। स्थानांतरित किए गए लोगों में नीलाब्जा चौधरी, संयुक्त सीपी (अपराध) लखनऊ शामिल हैं, जिन्हें उसी पद पर कानपुर भेजा गया है। आकाश कुल्हारी को प्रयागराज से स्थानांतरित कर चौधरी के स्थान पर लखनऊ का एसीपी बनाया गया है। नोएडा कमिश्नरेट के एसीपी 2007 बैच के अधिकारी रविशंकर छवि को पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) लोक शिकायत, डीजीपी मुख्यालय, लखनऊ बनाया गया है।

2008 बैच के अधिकारी अमित वर्मा को उनके वर्तमान पद पर बनाए रखा गया है और एसीपी के रूप में उनका कानपुर स्थानांतरण रद्द कर दिया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक संगठन के डीआईजी बबलू कुमार को सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) नोएडा भेजा गया है, जबकि पवन कुमार को जेसीपी प्रयागराज भेजा गया है। वह पुलिस अधीक्षक (एसपी) एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय, लखनऊ के पद पर कार्यरत थे।

सुनीति को एसपी एडमिन, डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से जेसीपी के पद पर नोएडा स्थानांतरित किया गया है। 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी शारदा नरेंद्र पांडेय को संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) प्रयागराज के रूप में भेजा गया है।