पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान:आठ चरणों में होगे चुनाव,27 मार्च को पहले चरण का मतदान

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 26 फरवरी (ए)। देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान शुक्रवार को चुनाव आयोग ने कर दिया है। चुनाव आयोग ने तमिलनाडु, केरल, असम, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में चुनावों की घोषणा कर दी है। इसके तहत पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा। मतगणना दो मई को होगी। चुनाव किस तरह कराए जाएंगे और क्या-क्या व्यवस्था होगी, इससे जुड़ी तमाम जानकारियां चुनाव आयोग ने अपनी प्रेस वार्ता में दी हैं। निर्वाचन आयोग ने बताया है कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में होगा चुनाव, राज्य में 27 मार्च को पहले और 29 अप्रैल को आठवें चरण का मतदान होगा।
वहीं असम में 126 सीटों, तमिलनाडु में 234 सीटों, पश्चिम बंगाल में 294 सीटों, केरल में 140 सीटों और पुडुचेरी में 30 सीटों के लिए चुनाव होगा। केरल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान एक चरण में छह अप्रैल को होगा। असम में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल को होंगे। सभी पांच विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना दो मई को होगी। बता दें कि यह चुनाव भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा के लिए अंतिम चुनाव होगा। कारण कि अरोड़ा 13 अप्रैल हो सेवानिवृत्त हो जायेगे।