एग्जिट पोल: गुजरात में फिर बन सकती है भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार

राष्ट्रीय
Spread the love

नई दिल्ली,05 दिसम्बर (ए)। गुजरात में सोमवार को दूसरे व अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के साथ ही विधानसभा चुनाव का समापन हो गया। अब सभी की नजरें 8 दिसंबर को आने वाले चुनाव परिणामों पर हैं। सोमवार की शाम विभिन्न सर्वे एजेंसियों व न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल के सर्वे सामने आए। इंडिया टूडे ग्रुप-एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार एक बार फिर बन रही है। भाजपा को इस बार 128-144, कांग्रेस को 30-42 और आम आदमी पार्टी को 2-10 सीटें मिलने की बात कही गई है।रिपब्लिक टीवी और P-Marq के एक्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार एक बार फिर बन सकती है। भाजपा को 128-148, कांग्रेस को 30-42 और आम आदमी पार्टी को 2-10 सीटें मिलने का पूर्वानुमान लगाया गया है।न्यूज एक्स-जन की बात के एक्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा की सरकार एक बार फिर बन रही है। भाजपा को इस बार 117-140 सीटें मिलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। वहीं, कांग्रेस को 34-51 और आम आदमी पार्टी को 6-13 सीटें मिलने की बात कही गई है।