हिस्ट्रीशीटर का संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिला शव, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love


जौनपुर, 27 जून (ए)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जूनभटपुरा गांव में शनिवार की रात एक हिस्ट्रीशीटर युवक की संदिग्ध हाल में मौत हो गई है। रविवार को घर के ही एक कमरे में उसका शव साड़ी के फंदे से लटकता मिला। मृतक की पत्नी का आरोप है कि किसी ने उसके पति की धोखे से बुलाकर बाहर कहीं हत्या कर दिया। इसके  बाद शव को लाकर कमरे में लटका दिया। वहीं, प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र  सिंह ने बताया कि मृतक के खिलाफ थाने में जान से मारने, लूट और 25 आर्म्स  एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार
खुटहन थाना क्षेत्र के जूनभटपुरा गांव निवासी यदुनाथ उर्फ डेबई गौतम (42) खुटहन थाने का हिस्ट्रीशीटर रहा है। पुलिस के मुताबिक उसके खिलाफ कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। परिवार के लोगों के मुताबिक शनिवार की शाम अपने हाथ से घर में मछली बनाकर खुद व परिवार के लोगों को खिलाने के बाद कमरे में सोने चला चला गया। उसके साथ उसका 12 वर्षीय पुत्र डब्लू भी बगल में खाट पर सो रहा था। जबकि पत्नी  सुनीता और दो बेटियां करिश्मा और नंदिनी घर के बाहर दरवाजे पर सो रहीं थीं।  इसी बीच आधी रात के बाद लघु शंका के लिए डब्लू उठा तो पिता के शव को साड़ी  के फंदे से धड़ हवा में और घुटने तक पैर खाट पर पड़ा दिखा। पिता को ऐसे हालात में देखते ही वह चीख उठा। परिवार में कोहराम मच गया।