अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो निर्माण कर्ता गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love

मौके से दस अवैध तमंचे, तीन अर्ध निर्मित तमंचे व अन्य निर्माण सामग्री बरामद

गाजीपुर,21 अप्रैल (ए)। नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने गुरुवार को अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री के गिरोह के अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने अपने कार्यालय में पत्र प्रतिनिधियों को दी है।
स्वाट टीम, सर्विलांस टीम तथा थाना दुल्लहपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 20 अप्रैल को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर यह सफलता प्राप्त हुई।
संयुक्त पुलिस टीम ने अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री के गिरोह के अभियुक्त अमित कुमार पुत्र रघुनाथ निवासी घटारो थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर को क्षेत्र के चौजा पुल थाना दुल्लहपुर से वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पांच तमंचा व तीन जिन्दा कारतूस, एक मोटर साइकिल बरामद हुआ। कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्त अमित द्वारा बताया गया कि यह तमंचा मै नये-नये लड़को से अच्छी कीमत पर बेच देता हूँ। अभियुक्त से तमंचा लेने के स्थान के बारे में पूछा गया तो बताया कि मैं व मेरा एक मित्र पिंटू यादव पुत्र हरिकेश यादव निवासी धमराव थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर एक साथ पिंटू यादव के घर पर ही तंमचा बनाते हैं। आज मै वही से तंमचा लेकर आ रहा था। अभियुक्त अमित कुमार द्वारा बताये गये शस्त्र निर्माण स्थल व निशानदेही पर अभियुक्त पर दूसरे अभियुक्त पिंटू यादव पुत्र हरिकेश यादव निवासी धमराव थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। वहां मौके से पांच पूर्ण निर्मित तमंचा,तीन अर्ध निर्मित तमंचा व तमंचा प्लेट व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों के सम्बन्ध में थाना दुल्लहपुर पर आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया। अन्य विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त अमित कुमार शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, उस पर दस तथा
अभियुक्त पिन्टू यादव पर दो अपराधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक रामाश्रय राय मय टीम, सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील तिवारी, थानाध्यक्ष दुल्लहपुर प्रवीण यादव, मुख्य आरक्षी सुजीत सिंह व विनय यादव, आरक्षी जयन्त सिंह, अजय प्रसाद, रमेश सोनकर व ओमप्रकाश सर्विलांस टीम और आरक्षी जिलाजीत वर्मा, दिनेश सिह, रंजीत सिंह, वैभव यादव व अमन निर्मल थाना दुल्लहपुर शामिल रहे।