नवजात बेटे की बरही के जश्‍न में देर रात तक नर्तकियों ने लगाये ठुमके,जुटी भीड़, कोरोना कर्फ्यू की उड़ी धज्जियां

उत्तर प्रदेश बहराइच
Spread the love

बहराइच, 12 मई ए। यूपी के बहराइच जिले के नानपारा इलाके में
कोरोना काल के बीच एक बरही कार्यक्रम में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर आधा दर्जन नर्तकियों का डांस देखने के लिए सैकड़ों लोगों का जमावड़ा हुआ। इस दौरान गांव के ही किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एसपी सुजाता सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए है। पुलिस ने मंगलवार रात में ही इस मामले में केस दर्ज किया है। वीडियो से शामिल नर्तकियों व लोगों की कार्रवाई के लिए पहचान की जा रही है। जानकारी के अनुसार नानपारा कोतवाली के चंदेला कलां के मजरे तेलियनपुरवा निवासी पप्पू पुत्र लज्जा राम के यहां बेटे का जन्म हुआ था जिसके उपलक्ष्य में नवजात बेटे की बरही कार्यक्रम मना। पूरे दिन खानपान दावत का दौर चला। देर शाम लगभग आधा दर्जन नर्तकियों के नृत्य का कार्यक्रम हुआ। जिसमें आसपास के गांवों से सैकड़ों लोगों ने रात भर नृत्य, गीत, संगीत का लुत्फ उठाया । गांव के ही एक व्यक्ति ने मंगलवार की शाम इस नृत्य के धमाल का एक मिनट से अधिक समय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

एसपी ने इसे गंभीरता से लिया। उनके निर्देश पर  दरोगा सुदामा यादव मंगलवार रात तेलियनपुरवा गांव पहुंचे।तहकीकात के बाद इस मामले में लाकडाउन उल्लंघन व अपेडमिक एक्ट में केस दर्ज किया गया है। वीडियो का परीक्षण कर नर्तकियों व शामिल लोगों पर कार्रवाई करने के लिए पहचान की जा रही है