इनकी भी सुनिये:कोरोना से बचना है तो पियो शराब और गांजा,’ज्ञानी आदमी’ का वीडियो वायरल

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 29 मई (ए)I पूरा देश इस समय कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में है। इस बीच लाकडाउन के दौरान कोरोना संकट के कई नुस्खे सोशल मीडिया में देखने को मिलते हैं। कई लोग वायरस से छुटकारा पाने के लिए विचित्र और अवैज्ञानिक उपाय कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स लोगों को कोरोना से खुद को बचाने के लिए शराब और गांजा पीने की सलाह दे रहा है। इस वीडियो को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रूपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए हैशटैग #Gyaani के साथ लिखा- ”उनकी भी सुनिए।” इस आदमी का दावा है कि दो ही ढक्कन शराब पियो केवल दवा के टानिक के रूप में कोरोना खत्म हो जायेगा।
हाल ही में एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दिल्ली में एक बुजुर्ग महिला ने दवा की जगह शराब पीने की वकालत की थी। वायरल वीडियो में डॉली के रूप में पहचानी गई महिला ने कहा कि कोई भी टीका कभी भी शराब से मेल नहीं खा सकता है क्योंकि केवल शराब ही असली इलाज है। उसने यह भी दावा किया कि वह 35 साल से पी रही है और उसे कभी किसी दवा की जरूरत नहीं पड़ी।
आपको बता दें कि इन दावों का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इसलिए डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी दवा नहीं लें। शराब की लत का असर आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली पर हो सकता है। मारिजुआना यानी गांजे के साथ भी ऐसा ही है।