ईवीएम हटाओ’ अभियान के लिए जंतर-मंतर जा रहे पंजाब के नौ लोगों को रेलवे स्टेशन पर रोका गया

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 22 फरवरी (ए) दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे पंजाब के नौ लोगों को यहां सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार सुबह रोक लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में धारा 144 लागू है, जिसकी वजह से सभा या प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं है।एक अधिकारी ने बताया कि वे लोग पंजाब से ‘ईवीएम हटाओ’ और पुरानी पेंशन योजना की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन करने आए थे।

ईवीएम हटाओ मोर्चा’ गैर सरकारी संगठनों, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’, सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों और नागरिकों का एक साझा मंच है, जो मतपत्र के जरिये चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि उन्हें जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी गयी, जिसके बाद उन्होंने वापस अपने पैतृक स्थान लौटने की योजना बनाई है।

सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में उनमें से एक व्यक्ति यह दावा करते हुए दिखाई दे रहा है कि उन्हें पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन ले जाया जा रहा है।पुलिस ने हालांकि इन आरोपों को सिरे से नकार दिया।