देश में कोरोना के आए महज 13,058 नए मामले,इतने लोगों की हुई मौत

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली,19 अक्टूबर (ए)। देश में कोरोना की तीसरी लहर आने का खतरा अब न के बराबर दिख रहा है। बीते एक दिन में महज 13,058 नए संक्रमण के मामले मिले हैं, यह आंकड़ा बीते 231 दिनों में सबसे कम हैं। एक तरफ नए केसों में इतनी बड़ी कमी देखने को मिली है तो वहीं बीते 24 घंटों में 19,470 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में 13,058 नए COVID मामले, 19,470 रिकवरी और 164 मौतें दर्ज़ की गई।

कुल मामले: 3,40,94,373
सक्रिय मामले: 1,83,118
कुल रिकवरी: 3,34,58,801
मृत्यु: 4,52,454

कुल वैक्सीनेशन: 98,67,69,411