पंचायत सदस्य की पीठ पर पैर रखने के मामले में पटवारी निलंबित

मध्य प्रदेश सागर
Spread the love

सागर, पांच अक्टूबर (ए) मध्यप्रदेश के सागर जिले में राजस्व विभाग के एक पटवारी ने पंचायत सदस्य की पीठ पर पैर रखकर अपने बीच हुए विवाद पर माफी मांगने को कहा, जिसके बाद पटवारी को निलंबित कर दिया गया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।.

आरोपी विनोद अहिरवार ने सोमवार को अपने इस कृत्य की एक फोटो खींची और इसे सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया।.मामला 2 अक्टूबर का बताया जा रहा है जब कुर्सी पर बैठने को लेकर जनपद सदस्य और पटवारी के बीच विवाद हो गया, तो पटवारी विनोद अहिरवार ने थाने में शिकायत कर जनपद सदस्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने बीना मामला दर्ज करा दिया।जनपद सदस्य को एससी एसटी एक्ट लगाने की धमकी देते हुए राजीनामा के लिए अपने घर बुलाया और पैरों में गिर कर माफी मांगने के लिए कहा.एससी एसटी एक्ट के डर से जनपद सदस्य डर गए और माफी मांगने लगे, तो पटवारी ने उनकी पीठ पर पैर रखकर फोटो खिंचवा कर फोटो वायरल कर दी.सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद मंगलवार रात को आनन-फानन में पटवारी को निलंबित कर दिया गया है।