पीएम मोदी ने CDS रावत समेत 13 सैन्यकर्मियों को दी श्रद्धांजलि, परिवारों से मिले

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 09 दिसंबर (ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालम एयरबेस पहुंचकर सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य को श्रद्धांजलि अर्पित की है। एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिजनों से मिले और शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी वहां मौजूद थे। पीएम मोदी के पहुंचने से पहले राजनाथ सिंह ने शहीदों के परिवार से मिलते और शोक संवेदना प्रकट करते हुए नजर आए थे।
तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हेलिकॉप्टर हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की मौत हो गई थी।
यह दुर्घटना उस समय हुई जब सीडीएस रावत अपनी पत्नी और बाकी लोगों के साथ सुलूर से नीलिगिरी जिले के वेलिंग्टन के लिए हेलिकॉप्टर के जरिए उड़ान भरी थी। लेकिन लैंडिग से कुछ मिनट पहले ही नीलिगिरी के घने जंगल में सीडीएस रावत का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद उसमें आग लग गई थी।