रेलवे स्टेशन पर दुर्घटनावश गोली चलने से आरपीएसएफ जवान की मौत, एक यात्री घायल छत्तीसगढ़ रायपुर February 10, 2024February 10, 2024Asia News ServiceSpread the loveरायपुर: 10 फरवरी (ए) छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के एक जवान से उसके सरकारी हथियार से दुर्घटनावश गोली चल गयी जिससे उसकी मौत हो गयी तथा एक यात्री घायल हो गया।