त्योहारी भीड़ में शिकार तलाश रहे पेशेवर अपराधी ठगी, चोरी व लूट जैसी वारदात की बढ़ी संभावना

छत्तीसगढ़ दुर्ग
Spread the love

भिलाई,08 नवम्बर एएनएस । दीपावली का पर्व नजदीक आते ही शहर के सभी प्रमुख बाजारों में उमडऩे वाली भीड़ की सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किया गया है। बाजारों के आसपास पुलिस जवानों की तैनाती अब तक सुनिश्चित नहीं होने से ठगी, चोरी व लूट जैसी वारदात की संभावना बढऩे लगी है। त्योहारी भीड़ में पेशेवर गिरोह के अपराधियों के अपने शिकार की तलाश में सक्रिय हो जाने की खबर है।त्योहारी खरीददारी के लिए अपने साथ मोटी रकम लेकर बाजारों में पहुंचने वालों के साथ अनहोनी की आशंका बनी हुई है। अब तक पुलिस प्रशासन की त्योहारी भीड़ को सुरक्षा देने के प्रति कवायद को अंजाम नहीं दिए जाने से ऐसी आशंका उभरने लगी है। हर साल दशहरे के बाद ज्यादातर लोग दीपावली की खरीददारी के लिए निकलते हैं। लिहाजा बाजार में भीड़ उमडऩे पर ठगी, चोरी और लूट को अंजाम देने वाले पेशेवर अपराधिक गिरोह की सक्रियता स्वभाविक रूप से बढ़ जाती है। त्योहारी भीड़ की सुरक्षा और आर्थिक अपराध को रोकने बाजारों के आसपास पुलिस के वर्दीधारी के साथ ही सादी वर्दी में भी जवानों की तैनाती सुनिश्चित की जाती रही है। लेकिन इस बार ऐसा कोई इंतजाम अब तक नहीं किये जाने से त्योहारी भीड़ के साथ अनहोनी की आशंका बढ़ गई है।दरअसल, हाल ही में जिले के ग्रामीण इलाके में मोटर साइकिल की डिकी से रुपए उड़ाने का मामला पेश आ चुका है। बीते सोमवार को लिटिया सेमरिया चौकी क्षेत्र में जिला सहकारी ग्रामीण बैंक से एक लाख 80 हजार रुपए निकालकर होटल में नास्ता करने बैठे गोविंद वर्मा वारदात का शिकार हो गये। किसी ने मोटर साइकिल की डिकी में रखे एक लाख 80 हजार रुपए को पार कर दिया। इसी तरह का एक मामला गुरुवार को जिले के धमधा थाना इलाके में पेश आया है। बोरी में देशमुख ट्रेडर्स का संचालन करने वाले श्रवण कुमार देशमुख ने धमधा के बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से दो लाख 40 हजार रुपए निकालकर बैग में भरने के बाद अपनी कार की डिकी में रखा था। डिकी में लॉक नहीं था और वे कार को खड़ी कर होटल में चाय पीने के बाद चक्का पंचर होने पर उसे बनाने गए। इसी दौरान किसी ने रुपयों से भरा बैग उड़ा लिया। इसी कड़ी में शुक्रवार को नंदिनी थाना क्षेत्र में अहिवारा रोड पर बानबरद निवासी प्रकाश खुटेल की खड़ी मोटर साइकिल की डिकी से किसी ने 60 हजार रुपए पार कर दिया। यह राशि प्रकाश खुटेल ने एसबीआई की नंदिनी नगर शाखा से निकाला था। तीनों वारदात में पेशेवर गिरोह के शामिल होने की सभावना जताई जा रही है। ऐसे में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि ग्रामीण क्षेत्र के बाद अब पेशेवर अपराधिक गिरोह शहर की त्योहारी भीड़ को अपना शिकार बना डाले।यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि इन दिनों जिला मुख्यालय दुर्ग के इंदिरा मार्केट, सदर बाजार और सराफा लाइन में खरीददारी के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ उमडऩे लगी है। इसी तरह भिलाई शहर के पावर हाउस स्थित जवाहर मार्केट, सर्कुलर मार्केट, नंदिनी रोड, लिंक रोड, सुपेला के आकाशगंगा, उत्तर व दक्षिण गंगोत्री, लक्ष्मी मार्केट सहित टाउनशिप की सिविक सेंटर तथा अन्य सेक्टर के मार्केट ग्राहकों से गुलजार होने लगा है। त्योहारी खरीददारी के चलते लोग मोटी रकम लेकर बाजार पहुंच रहे हैं। ऐसे में भीड़ का फायदा उठाकर पेशेवर अपराधी आर्थिक अपराध को कभी भी अंजाम दे सकते हैं।