सिपाही-दरोगा देश को बना देंगे गुलाम,योगी-मोदी भी नहीं पायेंगे रोक…डुगडुगी बजाकर पीड़ित ने बयां किया दर्द

उत्तर प्रदेश कानपुर नगर
Spread the love


कानपुर, 22 मार्च (ए)।यूपी पुलिस की कार्यशैली और उसके रवैये में अभी तक कोई खास सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। जिसके चलते पीड़ित अफसरों के पास शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं । यूपी के कानपुर में भी एक बुजुर्ग पुलिस की शिकायत लेकर पहुंचा था, लेकिन बुजुर्ग की शिकायत करने का तरीका अनोखा था। सिपाही-दरोगा से पीड़ित बुजुर्ग अफसरों के पास पहुंचने से पहले वह डुगडुगी बजाकर उनके कारनामों के बारे में बताया। फर्जी एससीएसटी एक्ट और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराए जाने की धमकी से आजिज बुजुर्ग ने तहसील बिधूना के परिसर में डुगडुगी बजाकर अपनी समस्या बयां की। स्थानीय पुलिस पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए बोला चौकी के सिपाही दरोगा देश को गुलाम बना देंगे। कोई कुछ नहीं कर पाएगा। 
कोतवाली क्षेत्र के पुर्वा मके रूरूगंज निवासी अशोक कुमार पुत्र कृपाशंकर ने मंगलवार को तहसील परिसर पहुंचकर डुगडुगी बजाकर अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराया। उसने कहा कि 14 मार्च को वह भागवत कथा सुनने गया था। इसी दौरान विपक्षीगण झूठे आरोप लगाकर उसके साथ गाली गलौज करने लगे। उसके विरोध जताए जाने पर उसे जबरन भगा दिया गया। 18 मार्च को वह बकरी चराकर घर वापस लौट रहा था। तभी विपक्षीगणों ने उसका रास्ता रोक लिया और पत्नी से छेड़खानी करने का झूठा आरोप मढ़ने लगा। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के बावजूद चौकी रूरूगंज के पुलिसकर्मी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। विपक्षीगण फर्जी एससीएसटी एक्ट और छेड़खानी लगाने के मंसूबे रच रहे हैं। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है। पीड़ित अशोक कुमार ने मामले की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग  की है। चौकी इंचार्ज तन्मय चौधरी ने बताया कि पीड़ित द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामले की जानकारी की जा रही है।