आजमगढ़ लोकसभा सीट से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का इस्तीफा

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ,22 मार्च (ए)। यूपी के आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। वह करहल से विधायक रहेंगे। इस सूचना के बाद से जनपद में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। उनके इस्तीफे की खबर के बाद से ही आजमगढ़ संसदीय सीट से उनकी पत्नी डिंपल यादव के उपचुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है।
आजमगढ़ संसदीय सीट पर लगभग साढ़े सात वर्षों से मुलायम परिवार का कब्जा रहा है। इससे पहले मुलायम सिंह यादव इस सीट से सांसद रहे। इसके बाद जब अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष बने तो उन्होंने इस सीट से चुनाव लड़ा और सांसद बने।