कलेक्टर कार्यालय में तलवार लेकर पहुंचा युवक,मचा हडकंप,फिर

इंदौर मध्य प्रदेश
Spread the love

इंदौर,14 जून (ए)। मध्यप्रदेश के इंदौर कलेक्टर कार्यालय में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब यहां एक व्यक्ति शिकायत के साथ धारदार हथियार लेकर कार्यालय में घुस गया, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ कर अधिकारियों के निर्देश पर थाने पहुंचा दिया। फिलहाल पुलिस सिरफिरे सतीश जायसवाल से पूछताछ कर रही है। इंदौर के नंदबाग का रहने वाले सतीश जायसवाल ने सुरक्षाकर्मियों को बताया कि मेरी जान को खतरा है। मुझे कलेक्टर साहब से सुरक्षा की मांग करना है। जिस पर सुरक्षाकर्मी पृथ्वीराज चौहान ने उसे अंदर नहीं जाने दिया। दरअसल, इंदौर के कलेक्टर कार्यालय पर अपनी शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचे सिरफिरे सतीश जायसवाल नाम का व्यक्ति अपने दो बच्चों व एक अन्य साथी के साथ कार्यालय की सुरक्षा को धता बताकर धारदार हथियार तलवार लेकर कार्यालय में प्रवेश कर गया। इसकी सूचना मिलते ही कलेक्टर कार्यालय में हड़कंप मच गया। वहीं, कलेक्टर कार्यालय में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए सिरफिरे व्यक्ति से धारदार हथियार छीन लिया और उसे पकड़ कर रोक लिया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इस सिरफिरे व्यक्ति को थाने पहुंचा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। कलेक्टर कार्यालय में घुसने वाला सिरफिरा सतीश जायसवाल इस दौरान नशे मैं बताया जा रहा था और बार-बार अपनी जान को खतरा बता कर कलेक्टर मनीष सिंह से मिलने की बात कर रहा था। सतीश जायसवाल को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है पुलिस पूछताछ में जुटी है। उसके साथ उसका मकान मालिक और दो बच्चे भी साथ में थे।