अवैध हथियार बनाते दो आरोपी गिरफ्तार, नौ तमंचों सहित उपकरण बरामद

उत्तर प्रदेश मेरठ
Spread the love

मेरठ (उप्र), छह मई (ए) उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की किठौर पुलिस ने शनिवार को छापा मारकर हथियार बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।.

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश बहादुर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि किठौर क्षेत्र में ईशापुर मोड़ के सामने गन्‍ने के खेत में दो लोग अवैध शस्त्र बनाने का काम कर रहे हैं। बहादुर ने बताया कि सूचना पर थाना किठौर के उप निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने देर रात मौके से दो लोगों को अवैध निर्मित तमंचों, जिन्दा कारतूस एवं अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार कर लिया।.

अधिकारी ने बताया कि मौके से 315 बोर के पांच और 12 बोर के चार तमंचों सहित कुल नौ अवैध तमंचे एवं चार कारतूस एवं अवैध शस्त्र बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों किठौर निवासी शकील और भूरे के खिलाफ थाना किठौर में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्‍होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।