अलीगढ़ में ब्लैक फंगस के दो मामले सामने आए

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Spread the love

अलीगढ़, 19 मई (ए) । यूपी के अलीगढ़ जिले में ब्लैक फंगस के दो मामले सामने आए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भानु प्रताप कल्याणी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पहला मामला दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में और दूसरा मामला धनीपुर इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में सामने आया है।

उन्होंने बताया कि इन दोनों ही मामलों के बारे में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेज दी गई है।

कल्याणी ने कहा कि ब्लैक फंगस के इलाज के लिए कुछ महत्वपूर्ण दवाएं इस वक्त स्टॉक में नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के दोनों मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है और उन्हें दवा की कुछ खुराक दी गई हैं। उम्मीद है कि ब्लैक फंगस के इलाज के लिए जरूरी दवाएं बुधवार शाम तक उपलब्ध हो जाएंगीी।