यूपी के राज्यमंत्री विजय कश्यप का कोरोना से निधन, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ,19 मई (ए)। यूपी के मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र से भाजपा विधायक और प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री विजय कश्यप का मंगलवार रात मेदांता अस्पताल में निधन हो गया l विजय कश्यप पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें 29 अप्रैल को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने के चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया था l अस्पताल सूत्रों के अनुसार उन्होंने मंगलवार रात 9:50 बजे अंतिम सांस ली l गौरतलब है कि पहले भी कोरोना की पहली लहर में भी दो मंत्रियों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी है। दूसरी लहर में यूपी के पांच विधायकों की भी मौत हो चुकी है। इसके अलावा कई पूर्व विधायक भी कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी खतरनाक लहर में यूपी विधानसभा के कई सदस्य हमेशा के लिए बिछुड़ गए। पहले रमेश चंद्र दिवाकर, फिर सुरेश श्रीवास्तव, केसर सिंह और दल बहादुर कोरी का कोरोना से निधन हो गया है। एक हफ्ते में तीन सदस्य दिवंगत हो गए थे। अब तक छह विधायकों की कोरोना से जान जा चुकी है। कोरोना की पहली लहर में पिछले साल दो मंत्री चेतन चौहान व वरुण रानी भी दिवंगत हो गए थे। यूपी की 17वीं विधानसभा में अब तक एक दर्जन विधायकों की मृत्यु हो चुकी है। कोविड संक्रमण के चलते ही पिछले साल व इस साल विधानमंडल सत्र भी सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड प्रोटोकाल के तहत संक्षिप्त समय के लिए ही आहुत किए गए थे