अवैध निर्माण का विरोध करने पर ग्राम प्रधान ने तीन युवकों को दी खौफनाक तालिबानी सजा, खंभे से बांधकर पीटा

राष्ट्रीय
Spread the love


कासगंज, 15 अगस्त (ए)।यूपी के कासगंज से एक ऐसी खबर सामने आई हैं जहां तीन युवकों को ग्राम प्रधान ने खौफनाक तालिबानी सजा दे दी। युवकों की गलती केवल इतनी थी कि वह अवैध निर्माण का विरोध कर रहे थे। बस इसी बात से गुस्साए ग्राम प्रधान ने तीनों को खंभे से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। ग्राम प्रधान द्वारा युवकों को पीटे जाने का किसी ने वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को छुड़वाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। यह मामला ढोलना थाना क्षेत्र के गांव वाहिदपुर माफी का है। बताते हैं कि गांव में एक विवादित जगह का कोर्ट में केस चल रहा है। दिनेश, ओमवीर और गोपाल को कोर्ट से इस पर स्टे भी मिल गया है।यहां के प्रधान नरेश बाबू, बहादुर और रनबीर सिंह तीन दिन पहले यहां आकर जबरन बाउंड्री का काम शुरू करवा दिया। इस दौरान गांव के दिनेश, ओमवीर और गोपाल नाम के तीन युवकों ने बाउंड्री निर्माण का विरोध तो उक्त तीनों लोगों नोकझोंक होने लगी। इस दौरान 112 को बुला लिया गया। विवाद की सूचना पर पहुंची डायल 112 ने काम को रुकवा दिया। इसके बाद ग्राम प्रधान ने अन्य लोगों की मदद से दिनेश, ओमवीर और गोपाल के हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद तीनों को बिजली के पोल से बांध दिया।
तीनों युवक ग्राम प्रधान से उन्हें छोड़नते ही विनती करते रहे लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने तीनों के साथ मारपीट की। ग्राम प्रधान की पिटाई से तीनों युवक अधमरे हो गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। वीडियो वायरल होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों युवकों को मुक्त करवाया। पुलिस ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी ली।  एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।