आगरा में मालगाड़ी में लगी आग, काबू पाया गया

आगरा उत्तर प्रदेश
Spread the love

आगरा, 23 अप्रैल (ए)। उत्तर प्रदेश में आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर झांसी की ओर से आ रही मालगाड़ी की एक बोगी (रैक) में आग लग गयी। इससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे दमकल वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार, जिस बोगी में आग लगी उसमें कोयला भरा हुआ था।

अधिकारियों के अनुसार, शनिवार तड़के शुक्रवार देर रात लगभग दो 2:05 बजे आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-एक और दो के बीच में कोयला से भरी मालगाड़ी पहुंची। मालगाड़ी की एक बोगी में धुंआ उठ रहा था, जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई।

इसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाया। मालगाड़ी झांसी से दिल्ली की ओर जा रही थी।

इस संबंध में आगरा रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि कोयला से भरी मालगाड़ी की एक बोगी से धुंआ निकल रहा था। उन्होंने कहा कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।