गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के 105 नए मामले

उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर
Spread the love

नोएडा , 06 अगस्त (एएनएस ) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 105 नये मामले सामने आये जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,748 हो गई। यह जानकारी आधिकारिक आंकड़े से मिली।

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से 24 घंटे की अवधि के लिए जारी आंकड़े के अनुसार शहर में 919 मरीजों का उपचार चल रहा है। संक्रमण से ठीक होने के बाद 117 और मरीजों को अस्पतालों से छु्ट्टी दे दी गई है।

गौतम बुद्ध नगर में 4,786 मरीज ठीक हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में लखनऊ (5,874) के बाद सबसे ज्यादा मरीज गौतम बुद्ध नगर में ठीक हुए हैं।

आधिकारिक आंकड़े के अनुसार जिले में कोरोना वायरस से अभी तक 43 मरीजों की मौत हुई है।

आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की दर 83.26 प्रतिशत हो गई जो बुधवार को 82.72 प्रतिशत और मंगलवार को 82.95 प्रतिशत थी।

गौतम बौद्ध नगर (919) उपचाराधीन मामलों के संबंध में राज्य के जिलों की सूची में 10वें स्थान पर है।