त्रिपुरा में कोविड-19 के 135 नए मामले

राष्ट्रीय
Spread the love

अगरतला, 20 अक्टूबर (ए) त्रिपुरा में मंगलवार को कोविड-19 के 135 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 29,688 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि त्रिपुरा में इस समय 2,612 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 26,725 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। वहीं, 23 मरीज दूसरे राज्यों को जा चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि अब तक राज्य में कोविड-19 से 328 लोगों की जान जा चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी त्रिपुरा जिले में कुल 174 लोगों की मौत हुई है। राज्य की राजधानी अगरतला इसी जिले का हिस्सा है।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 4,35,871 नमूनों की कोविड-19 के लिये जांच हो चुकी है।