यूपी में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर घटी: अपर मुख्य सचिव

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 20 अक्टूबर एएनएस। उत्तर प्रदेश में लगातार ठीक हो रहे कोरोना मरीजों की संख्या पर यूपी सरकार ने संतोष जताया है। सोमवार को पिछले दिनों के मुकाबले सबसे कम केस मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत महसूस की है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अभी कुल 30 हजार 416 एक्टिव मामले हैं। जिसममें से करीब 13 हजार 954 लोग होम आइसोलेशन में है। अब तक दो लाख 56 हजार 432 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है। जिसमें से दो लाख 42 हजार 478 लोगों की हो्म आइसोलेशन अवधि समाप्त हो चुकी है।
कोरोना टेस्टिंग को लेकर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि एक दिन पहले एक लाख 51 हजार 314 सैंपल की जांच की गई है। प्रदेश में अब तक कुल एक करोड़ 32 लाख 98 हजार 742 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। बता दें कि यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में सोमवार को प्रदेश में कुल 1,746 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे जबकि इससे कहीं अधिक कुल 3093 लोग ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए थे। इस अवधि में कुल 28 लोगों की मौत हो गई थी। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 30416 रह गयी है।