दिल्ली में कोविड-19 के 100 नए मामले

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (ए) राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 100 नए मामले सामने आए हैं और करीब 10 महीने बाद संक्रमण से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ‘दिल्ली के लोगों की सामूहिक इच्छा शक्ति की वजह से संक्रमण पर धीरे-धीरे जीत मिल रही है।’’

दिल्ली में संक्रमण दर में कमी आने के बाद अब यह 0.18 फीसदी है। वहीं मृतकों की संख्या 10,882 है।

जैन ने ट्वीट किया, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से आज किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। दिल्ली की सामूहिक इच्छा शक्ति से अब धीरे-धीरे संक्रमण पर जीत हासिल हो रही है। मैं एहतियात बरतने के लिए दिल्ली की जनता और संक्रमण से निपटने के लिए संघर्ष करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं।’’

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि अब 1,052 मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,36,260 हो गई।