फसलों का MSP बढ़ाए जाने को पीएम मोदी ने ऐतिहासिक बताया, बोले-इससे किसानों को होगा फायदा

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 21 सितम्बर एएनएस। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रबी की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाए जाने के कैबिनेट के फैसले को ऐतिहासिक बताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया है कि इस फैसले से करोड़ों किसानों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए काम करना हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है।
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) ने छह रबी फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी करने को मंजूरी दी है। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 50 रुपये प्रति कुंटल बढ़ाकर 1,975 रुपये प्रति कुंटल कर दिया गया है। वहीं, चना, मसूर, सरसों, जौ और कुसुम के एमएसपी में भी बढ़ोतरी की गई है।

सरकार के फैसले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘किसानों के कल्याण के लिए कार्य करना हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है। अन्नदाताओं के हित में काम करने की हमारी प्राथमिकताओं के अनुरूप कैबिनेट ने एमएसपी बढ़ाने का एक और ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इससे करोड़ों किसान लाभान्वित होंगे।’