बदांयू के एक नर्सिंग होम पर प्रशासन का छापा,35 आशाओं को पुलिस ने मौके से पकड़ा

उत्तर प्रदेश बदायूं
Spread the love

बदायूं, 27 दिसम्बर एएनएस। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक नर्सिंग होम में जिला अस्पताल से प्रसूताओं को ले आकर भर्ती किये जाने के गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ है। इस नर्सिंग होम में रविवार को हुई प्रशासन की छापामारी में गोरखधंधे में शामिल 35 आशाओं को भी मौके से पकड़ लिया गया। नर्सिंग होम में प्रशासन की छापे की कार्रवाई से शहर भर के अस्पतालों में हड़कंप मचा है। प्रशासन ने नर्सिंग होम को सील कर दिया है। डीएम के निर्देश पर रविवार को तहसीलदार, सीओ सिटी और पुलिस ने शहर के नवादा इलाके में स्थित आयशा नर्सिंग होम पर अचानक छापा मार दिया। छापेमारी के दौरान अस्पताल में खलबली मच गई। प्रशासन को यहां 35 आशा मिलीं जो जिला अस्पताल से प्रसूताओं को लाकर यहां भर्ती करवाती थीं। प्रशासन ने चार प्रसूताओं को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया। इसके बाद प्रशासन नर्सिंग होम को सील कर दिया है। मौके पर पकड़ी गईं आशाओं को पुलिस अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई है। जानकारी के अनुसार
शहर के आयशा अस्पताल में कई महीनों से प्रसूताओं को जिला अस्पताल से लाकर यहां भर्ती कराने का गोरखधंधा चल रहा था। नर्सिंग होम सपा नेता के भाई का बताया जा रहा है। इस नर्सिंग होम में प्रसूताओं की शिफ्टिंग का खेल अरसे से चल रहा था। कमीशन के चक्कर में आशाएं तीमारदारों को प्रसूता की मौत का भय दिखाकर नर्सिंग होम ले जाती थीं। हर मरीज पर आशाओं को नर्सिंग होम प्रशासन मोटा कमीशन देता था। कमीशनबाजी के खेल में महिला अस्पताल के स्टाफ की भी मिलीभगत बताई जा रही है। रविवार को नर्सिंग होम में आशाओं को कमीशन के तौर पर गिफ्टपैक देने की तैयारी की गई थी। इसके लिए एक समारोह का आयोजन भी किया गया था। इसकी भनक प्रशासन को लग गई और छापा पड़ गया। छापेमारी के दौरान अस्पताल संचालक टीम के हाथ नहीं लग पाया। हालांकि थाने में लिखा पढ़ी चल रही है।