सीबीआई ने बंदरगाह स्वास्थ्य अधिकारी को गिरफ्तार किया, परिसर से 34 लाख रुपये जब्त किए

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (ए) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने ओडिशा के पारादीप में तैनात एक बंदरगाह स्वास्थ्य अधिकारी को कथित तौर पर 54,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया और उसके परिसर से 20,558 अमेरिकी डॉलर समेत 34 लाख रुपये की मुद्रा बरामद की । अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।.प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ओड़िशा के पारादीप, कटक और बालासौर स्थित आरोपी के परिसरों पर छापेमारी की गयी, जिसके परिणामस्वरूप 17 लाख रुपये (लगभग) नकद और 20,558 अमेरिकी डॉलर बरामद हुए।’’

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारी राजेंद्र नारायण पाणिग्रही ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता की कंपनी में काम करने वाले चालक दल के सदस्यों को पोर्ट हेल्थ मेडिकल क्लीयरेंस जारी करने के लिए रिश्वत प्राप्त की थी।.उन्होंने बताया कि इसके अलावा, ओडिशा और हैदराबाद में विभिन्न स्थानों पर पांच संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज सहित आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुये हैं।