गजब: सिर से हेलमेट उतारते ही बंद हो जायेगा बाइक का इंजन

उत्तर प्रदेश सीतापुर
Spread the love

सीतापुर,16 दिसम्बर (ए)। यूपी के सीतापुर जिले के 10वीं के छात्र ने एक ऐसा हेलमेट बनाया है जिसको उतारते ही बाइक का इंजन बंद हो जाता है। छात्र अरुण कुमार ने बताया,”इसे उतारते ही बाइक बंद हो जाएगी। हमने बाइक और हेलमेट को वायरलेस कंट्रोलर से जोड़ा है और इन दोनों को हेलमेट में लगे एक बटन से जोड़ा है। हेलमेट बनाने वाले छात्र अरुण कुमार का कहना है कि जब तक यह बटन सर से दबा रहेगा तब तक बाइक चालू रहेगी उसके बाद अपने आप बंद हो जाएगी। आए दिन हादसे होते हैं उसके बाद हमें यह आइडिया आया। जब तक यह बटन सर से दबा रहेगा तब तक बाइक चालू रहेगी उसके बाद अपने आप बंद हो जाएगी। आए दिन हादसे होते हैं उसके बाद हमें यह आइडिया आया: हेलमेट बनाने वाले छात्र अरुण कुमार (15.12) (2/2) pic.twitter.com/6MaPUDHJmR — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2022 छात्र अरुण ने कॉलेज में लगने वाली प्रदर्शनी में इसका प्रदर्शन किया था। जिसके बाद परिवहन विभाग के अधिकारियों ने उसकी सराहना की थी। और इस डिवाइस को प्रदेश लेवल पर भी दिखाकर नई तकनीक निजात करने का आश्वासन भी दिया था। छात्र अरुण का कहना है कि यह सेंसर युक्त हेलमेट अगर मार्केट में और गाड़ी की कंपनियां उतार दे दो आए दिन हो रहे सड़क हादसों में जाने वाली मौतों को रोका जा सकता है।