80 फीट गहरे अंध कुएं में गिरा एक मासूम जब 72 घंटों तक मौत से लड़कर निकला बाहर, कांस्टेबल के प्रयास की हो रही सराहना

उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद
Spread the love


फिरोजाबाद, 10 फरवरी (ए)। यूपी के फीरोजाबाद जिले में यह कहावत “जाको राखे साइयां मार सके न कोय” एक बार फिर सही साबित हुई है। जहां 80 फीट गहरे अंधे कुएं में गिरे एक मासूम 72 घंटे यानी तीन दिनों तक रोता-बिलखता,चीखता-चिल्लाता रहा अंतत: मौत को हराकर बाहर आ गया है। भूख-प्यास से बेहाल नौ साल के मासूम रोहित को बचाने में अपनी जान की बाजी लगाने वाले कांस्टेबल के साहस की हर कोई तारीफ कर रहा है। एसपी की तरफ से कांस्टेबल को 11 हजार रुपये का इनाम भी दिया गया है। जानकारी के अनुसार  चुल्हावली निवासी बीमा एजेंट विजयकुमार का पहली कक्षा में पढ़ने वाला बेटा रोहित सात फरवरी को घर से अचानक गायब हो गया था। परिजनों के साथ पुलिस ने सभी संभावित स्थानों पर तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। इसी बीच 10 फरवरी को सुबह नौ बजे गांव के कुएं के नजदीक से गुजर रहे वनकर्मी राजेश को अंदर से किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी।
 वनकर्मी की सूचना पर ग्रामीण और पुलिस तत्काल पहुंच गई। 70 फीट गहरे अंधेरे कुएं में कोई उतरने को तैयार नहीं हुआ। तब टूंडला थाने के कांस्टेबल शिवकुमार गौतम ने बिना वक्त गंवाए रस्सी के सहारे कुएं में उतर गए। उस वक्त बच्चा बेसुध हो गया था लेकिन सांसें चल रही थीं। कांस्टेबल ने बच्चे को रस्सी के बांधा और अपने साथ लेकर ऊपर चला आया। बच्चे को तत्काल अस्पताल भेजा गया। अब वह खतरे से बाहर लेकिन सदमे में है। पुलिस के मुताबिक, जिस कुएं से रोहित को निकाला गया वह गांव से लगभग तीन किलोमीटर दूर है। ऐसी आशंका है कि गांव के ही किसी युवक ने रोहित को कुएं में फेंका है। कुएं में पानी नहीं था। पत्थर पर गिरने से बालक को चोटें आईं और वह बेहोश हो गया। होश में आने पर वह अंधेरे में कुएं में खूब रोया-चिल्लाया, मगर किसी ने आवाज नहीं सुनी तो बच्चा उसी में पड़ा रहा।