बच्चन और रंजन पीडीए में नहीं आते, मैं अपना वोट नहीं डालूंगी : पल्लवी पटेल

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ: 14 फरवरी (ए) राज्यसभा चुनाव में आलोक रंजन और जया बच्चन को उम्मीदवार बनाने के समाजवादी पार्टी के फैसले से नाराज पार्टी विधायक और अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल ने बुधवार को कहा कि वह अपना वोट नहीं डालेंगी।

पटेल ने कहा, ‘‘हम पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) की बात कर रहे हैं। रंजन और बच्चन पीडीए में नहीं हैं। मैं इस ‘धोखे’ के खिलाफ अपना वोट नहीं देने जा रही हूं।’’पल्लवी पटेल ने कहा कि जब हम पिछड़ों, दलित, अल्पसंख्यकों के लिए प्रतिबद्ध हैं तो यह दिखना भी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं इमान की राजनीति करती हूं। जहां उनकी हकमारी हो रही है। जहां उनके साथ धोखा हो रहा है। उस हकमारी- धोखेबाजी में मैं शामिल नहीं हूं। जया बच्चन को उम्मीदवार बनाए जाने पर पल्लवी ने कहा कि वे देश का सम्मान हैं। मूर्धन्य कलाकार हैं। वे विशिष्ट व्यक्ति हैं। दूसरा कोई व्यक्ति है, वह सरकारी क्लर्क हो सकता है। लेकिन, यह कोई फिल्मी लड़ाई नहीं चल रही है। यह लड़ाई, गांव, गरीब, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक की है। अगर उनके हक- अधिकारों से धोखा होगा तो आवाज उठानी लाजिमी है।पल्लवी पटेल ने कहा कि मैंने इसके खिलाफ आवाज उठाई हैं। मैं इस धोखेबाजी में शामिल नहीं हूं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा की उम्मीदवारी में पीडीए को फॉलो नहीं किया है। इसलिए, मैं इस धोखेबाजी में शामिल हूं। उन्होंने कहा कि मैं इसको लेकर साफ कर देना चाहती हूं कि मैं बच्चन- रंजन को वोट नहीं करूंगी। मैं इस चुनाव की वोटिंग में भाग नहीं लूंगी। यह मैंने पार्टी के स्तर पर अवगत करा दिया है।