चक्रवात बिपारजॉय: गुजरात के द्वारका में 90 मीटर ऊंचे टॉवर को गिराया

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 14 जून (ए) चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के बृहस्पतिवार को कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्रों से टकराने के पूर्वानुमान के बीच आकाशवाणी ने बुधवार को कहा कि उसने गुजरात के द्वारका में रस्सी से बंधे 90 मीटर ऊंचे अपने ‘ट्रांसमिशन टॉवर’ को तोड़ दिया है।.

इस संबंध में एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “यह किसी भी दुर्घटना को रोकने और आसपास के क्षेत्रों में जीवन एवं संपत्ति के नुकसान को कम करने के लिए किया गया है।”.इस बीच

गुजरात के कच्छ जिले में जखौ बंदरगाह के पास चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के संभावित दस्तक से पहले राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने गुजरात और महाराष्ट्र में राहत एवं बचाव अभियान चलाने के लिए कुल 33 टीमों को जिम्मा सौंपा गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी।.

एनडीआरएफ की 18 टीमों को गुजरात में रखा गया है, एक को दीव में तैनात किया गया है।.