शाहरुख खान के बेटे आर्यन के समर्थन में आई शिवसेना, NCB के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई,19 अक्टूबर (ए)। मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है। शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के समर्थन में याचिका दायर की है और आरोपियों के मौलिक अधिकारों का हवाला दिया है। शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना से इस मामले में स्वतः संज्ञान लेने की मांग की है। आगे इस मामले में गिरफ्तार आर्यन खान के मौलिक अधिकारों की रक्षा की मांग की गई है। शिवसेना नेता ने अपनी याचिका में आगे लिखा है कि इस ड्रग्स मामले में नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए. याचिका में इस मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की गई है। फिलहाल आर्यन खान आर्थर रोड जेल में बंद हैं। उनके वकीलों ने मुंबई के सेशंस कोर्ट में जमानत की याचिका डाली थी, जिसपर सुनवाई हो चुकी है। कोर्ट अपना फैसला 20 अक्टूबर को सुनाने वाला है। बता दें कि इस मामले में आर्यन खान के अलावा मुनमुन धमेचा, अरबाज मर्चेंट, नूपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा को गिरफ्तार किया गया था। उनके खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। आर्यन खान की बात करें तो उनपर आरोप है कि वे ड्रग्स लेने और बड़े कांस्पीरेसी का हिस्सा हैं। एनसीबी के मुताबिक, आर्यन रेव पार्टी में अपने दोस्त अरबाज मर्चेंट के साथ ड्रग्स लेने वाले थे. अरबाज के पास से 6mg नशीला पदार्थ बरामद हुआ।