किसान आंदोलन जारी: मुजफ्फरनगर यूपी के खाप चौधरी भी किसानों के समर्थन में उतरे

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली,15 दिसम्बर एएनएस। कृषि कानूनो के विरोध में जारी किसानों का आंदोलन 20वें दिन में प्रवेश कर चुका है। दिल्ली में बढ़ती ठंड के बावजूद किसानों का हौसला नहीं टूटा है और वह अपनी मांग को पूरा हुए बिना दिल्ली की सीमाएं छोड़ने को तैयार नहीं हैं। वहीं सर्दी बढ़ने के साथ ही प्रदर्शनकारी किसानों को बांटा जा रहा लंगर भी बदला गया है और अब वह मेवे के लड्डू भी खा रहे हैं। आंदोलन के चलते आज भी दिल्ली के कई रास्ते और बॉर्डर बंद रहेंगे। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खाप चौधरी भी किसानों के समर्थन में उतरे हैं। यहां सोमवार को शाहपुर में आयोजित सर्वखाप पंचायत में केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई। साथ ही 17 दिसंबर को किसान आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में कूच करने का निर्णय लिया गया। किसानों से मतभेद भुला कर आंदोलन में भाग लेने का आह्वान किया गया।
सिंघु बॉर्डर से किसान नेता जगजीत सिंह ने कहा कि बड़े दुख से ये बात बतानी पड़ रही है कि आज तक जबसे हमने दिल्ली में आकर आंदोलन लड़ना शुरू किया, यहां तक आते-आते हमारे लगभग 13-14 किसान, रोजाना औसतन एक किसान शहीद हो रहा है। हम 20 तारीख को पूरे देश में इन सभी किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस बीच मंगलवार को कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कुछ किसानो से बात की और कहा कि वे कानून के पक्षधर हैं और सरकार का समर्थन कर रहे है। दूसरी ओर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसान आंदोलन को नजरन्दाज कर रहे है और किसान मर रहे है।