प्रभारी मंत्री दल बल के साथ पहुंचे थाने,किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love

जौनपुर,22 सितम्बर एएनएस । जिले के प्रभारी मंत्री  उपेंद्र तिवारी तथा  राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने थाना सिकरारा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान त्यौहार रजिस्टर, जीडी रजिस्टर, शस्त्र लाइसेंस रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क एवं अपराध रजिस्टर की जांच की। इस दौरान शशिकांत मिश्र पुत्र रमापति एवं सरिता देवी पत्नी जयराज से फोन पर वार्ता करते हुए पूछा कि पुलिस की कार्यवाही से वे संतुष्ट है कि नहीं। भोजनालय एवं शौचालय के निरीक्षण के दौरान गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त की और पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर को सफाई व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया। पासपोर्ट रजिस्टर पर प्रार्थी का मोबाइल नंबर दर्ज न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि सभी थानों में सभी प्रकार के रजिस्टर पर प्रार्थियों का मोबाइल नंबर अवश्य अंकित किया जाए।  प्रभारी मंत्री द्वारा ग्राम बिशुनपुर में मनरेगा के तहत छह लाख की लागत से बन रहे चेक डैम का निरीक्षण किया गया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि चेक डैम के पास कोई बड़ा तालाब बनाया जाए जिससे चेक डैम की उपयोगिता सिद्ध हो सके। प्रभारी मंत्री ने बिशुनपुर निवासी रामाआसरे यादव ने प्रभारी मंत्री से शिकायत किया कि उसके शौचालय का पैसा ग्राम प्रधान द्वारा निकाल लिया गया है जिस पर प्रभारी मंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला को समस्त शौचालयों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए कहा कि अगर लाभार्थियों के खाते से ग्राम प्रधान द्वारा पैसा निकाला गया है तो ग्रामप्रधान के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। ग्राम विशुनपुर निवासी अजीत यादव के घर पहुंच कर आवास एवं शौचालय बनने की जानकारी प्राप्त की। अजीत यादव की पत्नी पूनम यादव ने प्रभारी मंत्री को बना बताया कि शौचालय बना है लेकिन अभी तक आवाज नहीं बन पाया है जिसपर प्रभारी मंत्री ने खंड विकास अधिकारी छोटेलाल तिवारी को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास दिलाना सुनिश्चित करें।