भारत ने कम दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों का परीक्षण किया

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 29 फरवरी (ए) भारत ने ओडिशा के तट पर बेहद कम दूरी तक मार करने वाली वायु रक्षा मिसाइल के दो सफल परीक्षण किए हैं।

ये परीक्षण बुधवार और बृहस्पतिवार को किए गए।रक्षा मंत्रालय ने कहा, “डीआरडीओ ने 28 और 29 फरवरी को ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज पर बहुत कम दूरी तक मार करने वाली वायु रक्षा मिसाइलों के दो सफल उड़ान परीक्षण किए।”

मंत्रालय ने कहा कि परीक्षण मानवरहित हवाई लक्ष्यों पर किए गए।

मंत्रालय ने कहा, “सभी उड़ान परीक्षणों के दौरान मिसाइलों ने मिशन के उद्देश्यों को पूरा करते हुए लक्ष्य को रोककर नष्ट कर दिया।”