गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने बेंगलुरु से हवाई जहाज से यूपी आए युवक को जब जाना पड़ा-‘–‘

उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी
Spread the love


लखीमपुर खीरी, 12 जनवरी एएनएस। कहते हैं कि प्यार अंधा होता है। इंसान इसके लिए कुछ भी कर जाता है। लोग प्यार के चक्कर में यह भी भूल जाते हैं कि आगे उनका अंजाम क्या होगा। मोबाइल युग में प्यार तो खूब परवान चढ रहा है। अक्सर इसके जरिए लोगों से दोस्ती और फिर प्यार की खबरें सुनने को मिलती हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के लखीमपुर खीरी में सुनने को मिला। मोबाइल एप से हुई एक नाबालिग लड़की से दोस्ती के बाद एक युवक लड़की से एक तरफा प्यार करने लगा। इतना ही नहीं नये साल पर एक दिन युवक उसे गिफ्ट देने के लिए बेंगलुरू से उसके घर लखीमपुर जा पहुंचा। यहां युवक को लड़की के परिजनों ने पकड़ लिया और उसके पिटाई कर दी। उसके साथ आया दोस्त मौके से भाग निकला। युवक को पकड़ कर परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। यूपी के देवरिया जिले के थाना गौरी बाजार के गांव पखरा निवासी सलमान अंसारी कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में एसी मैकैनिक का काम करता है। पुलिस पूछताछ में सलमान ने बताया कि सात महीने पहले उसका लखीमपुर की रहने वाली एक 17 साल की लड़की से एक मोबाइल एप के जरिए दोस्ती हुई थी। दोनों मैसेज के जरिए एक-दूसरे से बातचीत करते थे। इसी बीच उसने लड़की का मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद दोनों मोबाइल पर बात करने लगे। उसने बताया कि वह लड़की से एक तरफा प्यार में पड़ गया था। लड़की से बातचीत के दौरान उसे लगा कि किशोरी भी उससे प्यार करने लगी है। इसके बाद युवक ने लड़की को गिफ्ट देने का प्लान बनाया। वह बेंगलुरु से अपने एक दोस्त के साथ हवाई जहाज से लखनऊ पहुंचा और फिर बस से लखीमपुर आ गया। 
युवक ने पुलिस को बताया वह लखीमपुर आने के बाद पता पूछते हुए गर्लफ्रेंड के घर पहुंच गया। यहां उसने टैडीबीयर, चॉकलेट और मिठाई का डिब्बा देने की कोशिश की। इस दौरान लड़की के परिवार वालों ने उसे पकड़ लिया। मामला बिगड़ता देख युवक का दोस्त मौके से भाग निकला। लोगों ने युवक को पकड़ कर उसे पिटाई की। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। आरोपी के पास से 1600 रुपये नकद और 11 जनवरी को यात्रा करने का लखनऊ बेंगलुरु का हवाई टिकट भी मिला है।